राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Handicraft Fair: 6 जनवरी से चरम पर होगा सीवर्ल्ड का रोमांच, स्क्रैप की शिव प्रतिमा के भी होंगे दर्शन

जोधपुर स्थित रावण का चबूतरा गवाह बनेगा सीवर्ल्ड रोमांच का. 6 जनवरी से 15 जनवरी के बीच पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग मेले का आयोजन हो रहा है (Jodhpur Handicraft Fair) जिसमें समुद्र का वृहद संसार लोग करीब से देख पाएंगे. यहां भोलेनाथ के भी दर्शन होंगे. और क्या होगा खास आइए जानते हैं!

Jodhpur Handicraft Fair
Jodhpur Handicraft Fair

By

Published : Jan 4, 2023, 12:52 PM IST

चरम पर होगा सीवर्ल्ड का रोमांच

जोधपुर. 6 जनवरी से शुरू होने वाले हास्शिल्प उद्योग मेला में जाने वाले लोगो को इस बार स्क्रैप से बनी शिव प्रतिमा देखने को मिलेगी. कबाड़ से हैंडीक्राफ्ट बनाने में माहिर एक्सपोर्टर अजय शर्मा ने इस बार 31 फुट की शिव प्रतिमा बनाई है (Jodhpur Handicraft Fair). इस प्रतिमा के लिए 2 महीने का समय लगा है. निर्माण में करीब 1 लाख रुपए खर्च हुए हैं. 15 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में शहर के घंटाघर की प्रतिकृति और मेहरानगढ़ की प्रतिकृति और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति भी लगाई गई है.

राजस्थान लघु उद्योग निगम के सदस्य अजय शर्मा ने बताया कि पिछली बार कोविड़ के चलते मेला स्थिगित हुआ था. उस समय भी सी वर्ल्ड बनाया गया था लेकिन जनता देख नहीं पाई थी इसलिए इस बार फिर निर्माण किया है (Underwater Sea world in Jodhpur). गौरतलब है कि पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प मेला राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग और मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की अगुवाई में हर वर्ष आयोजित किया जाता है. उत्सव की थीम निवेशक पधारो म्हारे देश रखी गई है.

मेले में मेहरानगढ़ किला

पढ़ें-Digifest Job Fair 2022: जॉब फेयर में नौकरियों मिलना हुईं शुरू, 18 लाख का पैकेज भी मिला

125 फीट लंबी व्हेल-शहर के रावण का चबूतरा मैदान पर आयोजित होने वाले इस मेले में बन रहे सीवर्ल्ड में 125 फीट लंबी व्हेल बनाई गई है. इसके अलावा समुद्र का नजारा दिखाने के लिए अंदर डूबा हुआ जहाज और प्लेन भी दिखेगा. इसके अलावा दो हजार से ज्यादा समुद्री जीव भी प्रदर्शित होंगे. दर्शक देखने आएंगे तो अंदर से आवाज भी उसी तरह की निकलेगी जिससे कि समुद्र के अंदर रहने का रोमांच महसूस हो.

दो हजार से ज्यादा समुद्री जीव भी प्रदर्शित होंगे

15 जनवरी तक चलेगा मेला-इस मेले के दौरान यहां 700 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे. जिनमें आर्ट, टेक्नोलॉजी, खानपान हैंडीकार्फ्ट सहित कई तरह के स्टाल होंगे. विभिन्न राज्यों के उत्पाद यहां मिलेंगे. बच्चों के लिए एक्टिविटी, युवाओं के लिए सेमिनार होंगे प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेले का उद्घाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details