जोधपुर. 6 जनवरी से शुरू होने वाले हास्शिल्प उद्योग मेला में जाने वाले लोगो को इस बार स्क्रैप से बनी शिव प्रतिमा देखने को मिलेगी. कबाड़ से हैंडीक्राफ्ट बनाने में माहिर एक्सपोर्टर अजय शर्मा ने इस बार 31 फुट की शिव प्रतिमा बनाई है (Jodhpur Handicraft Fair). इस प्रतिमा के लिए 2 महीने का समय लगा है. निर्माण में करीब 1 लाख रुपए खर्च हुए हैं. 15 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में शहर के घंटाघर की प्रतिकृति और मेहरानगढ़ की प्रतिकृति और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति भी लगाई गई है.
राजस्थान लघु उद्योग निगम के सदस्य अजय शर्मा ने बताया कि पिछली बार कोविड़ के चलते मेला स्थिगित हुआ था. उस समय भी सी वर्ल्ड बनाया गया था लेकिन जनता देख नहीं पाई थी इसलिए इस बार फिर निर्माण किया है (Underwater Sea world in Jodhpur). गौरतलब है कि पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प मेला राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग और मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की अगुवाई में हर वर्ष आयोजित किया जाता है. उत्सव की थीम निवेशक पधारो म्हारे देश रखी गई है.