जोधपुर.बालेसर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. जहां चाचा ने अपने भतीजे को चाकू गोदकर (murder in jodhpur) मौत के घाट उतार दिया. भतीजे की हत्या के बाद चाचा (uncle killed nephew) मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी में सामने आया कि शनिवार शाम चाचा और भतीजे के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. जिसके बाद चाचा ने आवेश में आकर भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं चाचा हमला कर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें. Firing in Dholpur: निजी शिक्षण संस्थान के पूर्व छात्र ने स्कूल में चलाई गोली, बाल-बाल बचे संस्था प्रधान
पुलिस के अनुसार घटना में उदाराम पुत्र बोराराम उम्र 22 वर्ष निवासी खारी बेरी, बालेसर की मौत हुई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने फरार चाचा की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं प्रथम अनुसंधान में सामने आया है कि चाचा और भतीजे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों में हाथापाई हो गई. जिसके बाद आवेश में आकर मृतक के चाचा ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इसमें भतीजे की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.