फलोदी (जोधपुर). फलोदी क्षेत्र के बैगटी खुर्द में रविवार को एक विवाह समारोह में दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों परिवारों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. कुछ लोगों का दावा है कि दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग भी की गई. लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है. साथ ही गुस्साए कुछ लोगों ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. फलोदी नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने का प्रयास किया. लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई. घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.
दरअसल, जिले के फलोदी कस्बे के बैगटी खुर्द गांव और हिंडाल गोल गांव के दो परिवारों के बीच एक युवती को भगाकर ले जाने के चलते लंबे समय से विवाद था. रविवार को बैगटी खुर्द में विवाह समारोह का आयोजन था और इस विवाह में लड़के के पक्ष के लोग शिरकत करने पहुंचे. जिसके बाद अन्य पक्ष के लोग भी वहां पर पहुंच गए और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.