जोधपुर.पुलिस कश्मिनरेट के विवेक विहार थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पांच अवैध हथियार, चार देसी पिस्टल, एक देसी कट्टे के साथ ही चार मैगजीन बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में एक बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है, जो पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है. जबकि दूसरा आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है.
पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों हथियार बेचने की फिराक में थे. पूछताछ में पुलिस को इनके सप्लायर के बारे में भी पता चला है, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, जिला पश्चिम में अपराधियों को फॉलो करने वालों की पहचान के लिए साइबर सेल लगातार नजर बनाए हुए हैं. फॉलो करने वालों को थाने में बुलाकर पहले समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आगे सुधार न होने की सूरत में उनके खिलाफ पाबंद की कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी पश्चिम गौरव यादव के बताया कि ऑपरेशन सनराइज के तहत सोशल मीडिया पर बदमाशों और हार्डकोर अपराधियों को फॉलो करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में अब तक 350 युवाओं पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि हथियारों संग गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. ऐसे में अब पुलिस सक्रिय हो गई है. साथ ही टीम गठित कर उक्त मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है.