राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लोहावट में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी को किया निरुद्ध

जोधपुर के लोहावट में जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार गया है. कुछ दिन पहले आरोपी की ओर से पलीना गांव के एक युवक पर जानलेवा किया गया था. साथ ही मामले में शामिल एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है.

jodhpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज
लोहावट में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2020, 4:49 PM IST

लोहावट(जोधपुर). जिले के लोहावट में जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसके तहत पुलिस ने मंगलवार देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में आरोपियों ने साथियों सहित जानलेवा हमले की बात कबूली है.

जिसके बाद लोहावट थाना पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि लोहावट के पलिना गांव में गत 9 अगस्त को युवक का रास्ता रोककर लोहे के सरियों से जानलेवा हमला करने के मामले में लोहावट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं हमले में शामिल एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है.

लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि पलीना निवासी संजय पुत्र बाबूराम विश्नोई के साथ मारपीट कर जानलेवा हमले करने के दर्ज मामले में आरोपी इकबाल व अब्दुल निवासी पलीना की लंबे समय से तलाश की जा रही थी.

पढ़ें:जयपुरः पश्चिम बंगाल निवासी युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जिसके बाद मंगलवार रात दोनों के घर आए जाने की सूचना पर पुलिस टीम की ओर से उनके घर दबिश दे कर गिरफ्तार किया गया. साथ ही मामले में शामिल एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है.

बच्ची के साथ हैवानियत मामले में अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, 9 दिनों से धरने पर बैठे परिजन..

राजस्थान में रेप और महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही में जिले के एक गांव में एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था. मामला दर्ज करवाने के 9 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस की इस कार्यशैली से परेशान पीड़ित परिवार अब न्याय के लिए भूखे पेट खेत में 9 दिनों से धरना दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details