भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के पीपाड़ क्षेत्र में दिनदिहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है. जिसमें अज्ञात चोरों ने बाइक पर रखे 2 लाख 70 हजार रुपये चोरी कर लिए. चोरों की ये करतूत CCTV में कैद हो गई है. पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट पीपाड़ थाने में दर्ज करवा दी है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
भोपालगढ़ में किसान के 2,70000 रुपए पार जानकारी के अनुसार कानाराम निवासी रिया सेठा ने केसीसी से पंजाब नेशनल बैंक से 2,70000 रुपये निकाले थे. जिसे उसने कपड़े की थैली में डाला था. जैसे ही किसान अपनी माता जणकारी देवी के साथ बैंक से बाहर निकलकर बैंक के सामने किराने की दुकान पर घरेलू सामान खरीदने लगा तो उसने रुपयों से भरा बैग बाइक की हैंडल पर रख दिया और दुकानदार से बातचीत करने लगे. पहले से ही रेकी किए बैठे दो अज्ञात चोरों ने मात्र 20 सेकेंड के अंदर पैसों से भरी थैली उठाया और भाग गए. जिसके बाद पूरा घटनाक्रम बैंक के बाहर लगे CCTV में दर्ज हो गया.
मात्र 15 से 20 सेकंड का समय
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है, कि दो लड़के बाइक के पास आते हैं. जिसमें एक लड़का कानाराम के पास खड़ा हो जाता है. दूसरा बाइक की तरफ पीठ कर खड़ा हो जाता है और पलक झपकते ही हैंडल पर रखी रुपयों से भरी थैली लेकर भाग जाता है. वहीं दूसरा लड़का दूसरी दिशा की तरफ निकल जाता है. मात्र 15 से 20 सेकंड में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया.
यह भी पढे़ं : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 17 जनवरी तक लखनऊ दौरे पर, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में होंगे शामिल
फिलहाल, पुलिस ने FIR दर्ज कर CCTV रिकॉर्डिंग के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. दिनदहाड़े पलक झपकते ही रुपए चुराने की यह दूसरी घटना है. 3 महीने पहले रिया निवासी भूतपूर्व सैनिक माधुराम के 3 लाख रुपये से भरा बैग बाइक की हैंडल में लगा था. जिसे चोरों ने इसी तरह पार किया था. 3 महीने पहले हुई इस वारदात का भी अबतक कोई सुराग नहीं लगा है.