जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट में मोबाइल चोरी की वारदात पिछले कई महीनों से बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी. स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पीजी, हॉस्टल और कोचिंग से कई बार मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आती हैं. गुरुवार को सरदारपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल चुराने वाले मुख्य आरोपी यासीन को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी यासीन के कब्जे से पुलिस ने 42 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किए हैं.
सरदारपुरा थाना पुलिस की और से बरामद किए गए अलग-अलग एंड्राइड मोबाइल की वर्तमान कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार किया गया आरोपी पहले भी रातानाडा पुलिस थाने में लगभग साठ से सत्तर चुराए हुए मोबाइल के साथ में गिरफ्तार हो चुका है. साथ ही आरोपी के खिलाफ पूर्व में रातानाडा ,महामंदिर, सदर बाजार खंडा फलसा, देव नगर, सदर कोतवाली और शास्त्री नगर पुलिस थाने में नकबजनी चोरी सहित अन्य मामलों में कुल 15 मामले दर्ज हो रखे है.
अवैध कारतूस, 4 मोबाइल और चोरी की स्कूटी के साथ किया गया था गिरफ्तारः
सरदारपुरा थाना पुलिस ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले 2 माह में पांच अलग-अलग जगहों पर मोबाइल चोरी होने के मामले दर्ज हुए. जिस पर पुलिस का ओर से विशेष टीम का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुजरिम को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को पुलिस ने लगभग 4 दिन पहले अवैध कारतूस, 4 मोबाइल और चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया था.
आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गयाः
बता दें कि अन्य वारदातों में भी यासीन के होने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा गुरुवार को आरोपी को जोधपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो उसने जोधपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से लगभग 50 से अधिक मोबाइल चुराने की वारदात को कबूल किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार जगहों से 43 एंड्राइड मोबाइल को बरामद भी कर लिया है.
आरोपी शास्त्री नगर थाना, रातानाडा और महामंदिर का वांटेड हैः
आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह फिल्मी स्टाइल में सज धज कर सुबह के समय निकलता था और छात्रावास में रेकी करता था. छात्रावास में जब स्टूडेंट सो रहे होते थे उस समय मौका देखकर वह कमरों में जाता और मोबाइल फोन चुरा कर ले आता था. आरोपी जोधपुर के पुलिस थाना शास्त्री नगर, रातानाडा और महामंदिर का वांटेड है.
पढ़ेंः धौलपुर में तेज रफ्तार का कहर: कार चालक ने तीन लोगों को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत महिला गंभीर घायल
फिलहाल सरदारपुरा थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है और आरोपी की ओर से पूर्व में भी चुराया गया मोबाइल किन लोगों को बेचे गए है, उन सभी मामलों को लेकर जांच में जुटी है. पुलिस का दावा है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर मोबाइल चोरी सहित अन्य मामलों में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.