जोधपुर. जिले के निकटवर्ती बनाड़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम खड़ी एक मालगाड़ी के टैंकर गैस से भरे हुवे थे. जिसमें से एक टैंकर में गैस लीक होने लगी. गैस की दुर्गध आस -पास के लोगों तक पहुंची, तो उन्होंने स्टेशन मास्टर से संपर्क किया. जिसके बाद स्टेशन मास्टर में देखा तो पता चला कि लाइन में खड़ी एक मालगाड़ी के टैंकर में लीकेज हो रहा है.
मालगाड़ी का गैस टैंकर हुआ लीक - Carriage train
जोधपुर के निकटवर्ती बनाड़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के टैंकर गैस से भरे हुवे थे. जिसमें से एक टैंकर से गैस लीक होने लगी. जिसकी सूचना रेलवे प्रशासन को मिलते लीकेज को बंद कर दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टाल गया.
गैस टैंकर हुआ लीक
इसकी गंभीरता भांपते हुए स्टेशन मास्टर ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया. इधर रेलवे की भी तकनीकी टीमें पहुंच गई. जिसके बाद सभी ने अपना अपना मोर्चा संभाला और लीकेज बन्द कर दी, लेकिन मालगाड़ी भेजने वाले रेलवे स्टेशन ने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि टैंकर पहले से गड़बड़ था.लीकेज ठीक होने के बाद रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंचे.