राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 साल पहले बिछड़ा यूपी का युवक जोधपुर में मिला, पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर कराई मुलाकात

हरिद्वार में 10 साल पहले लापता होने वाला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक युवक झंवर थाना अंतर्गत जाटावास बस स्टैंड पर मिला है. इसके बाद ग्राम रक्षक और पुलिस ने परिजन से संपर्क कर युवक को परिजन को सौंपा. वहीं 10 साल बाद परिजन से मिलकर युवक खुश नजर आए.

Jodhpur news, younger found, Separated from family
10 साल पहले परिजन से बिछड़ा यूपी का युवक जोधपुर में मिला

By

Published : Aug 28, 2020, 12:59 PM IST

लूणी (जोधपुर). हरिद्वार में 10 साल पहले लापता होने वाला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक युवक झंवर थाना अंतर्गत जाटावास बस स्टैंड पर घूमते मिला है. इस बीच ग्राम रक्षक ने वीडियो कॉल पर परिजनों से बात कराई और फिर झंवर थाना पुलिस की मदद से गुरुवार शाम को उसे परिजनों को सौंप दिया. झंवर थाना अधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि यूपी में बिजनौर थाना अंतर्गत नई बस्ती रविदास नगर निवासी रवि कुमार (24) पुत्र प्रेम सिंह दस साल पहले चौदह वर्ष की उम्र में हरिद्वार से लापता हो गया था.

यह भी पढ़ें-जासूस गिरफ्तार: दुश्मन देश को भेजता था गोपनीय सूचनाएं, पाक हैंडलिंग ऑफिसर के इशारे पर करता था काम

उसके घर वाले मजदूरी के लिए हरिद्वार आए थे. इसके बाद अपने परिजन से बिछड़ गया था. इस बीच रवि ग्राम पंचायत झंवर के जाटावास बस स्टैंड पहुंच गया, जहां ग्राम रक्षक चंपालाल मेहरा को संदेह होने पर युवक को अपने पास बुलाया और पूछताछ की. इस दौरान युवक ने अपना पता बताया. फिर चंपालाल ने गूगल पर बिजनौर जिला पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर लापता युवक के बारे में जानकारी ली. उसके परिजन से वीडियो कॉल पर रवि की बात करवाई तो वह पहचान गए.

यह भी पढ़ें-कोटा: पारिवारिक कलह के चलते बाप और बेटी ने लगाई फांसी, एक की मौत

वहीं चंपालाल उस युवक की सूचना झंवर थाने पुलिस को दी. इसके बाद थाना अधिकारी परमेश्वरी ने पहले युवक के बाल और दाढ़ी कटवाकर नए कपड़े पहनाए. साथ ही उसके परिजन से संपर्क किया. उसका भाई प्रदीप कुमार और अन्य परिजन गुरुवार को जोधपुर आए, जहां रवि को दस साल बाद खुशी के आंसू निकल आए. बाद में परिजनों ने उसे बिजनौर ले गए. पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वह लापता होने के बाद जोधपुर तक पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details