जोधपुर. आज आरजेएस प्रारंभिक परीक्षा 2018 जोधपुर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई.हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से आरजेएस के 197 पदों के लिए हुई परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा में प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए.
197 पदों पर RJS प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से 2018 हुई सम्पन्न - rjs exam 2018
जोधपुर में आरजेएस प्रारंभिक परीक्षा 2018 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किए गए. जिसमें नकल पर रोकथाम रखने के लिए विशेष व्यवस्था देखने को मिली. इसी के साथ महिला परीक्षार्थिओं के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने ही चैकिंग की.
केंद्रों के अंदर आने जाने वाले सभी परीक्षार्थियों को गहनता से जांच करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया गया.परीक्षा देने आई छात्राओं और महिलाओं को भी महिला पुलिस ने गहनता से जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया.आरजेएस प्रारंभिक परीक्षा के तहत होने वाली लिखित परीक्षा 100 अंकों की हुई. परीक्षा में 70 अंक के नौ से संबंधित प्रश्न आए तो वहीं 15 - 15 अंक के अंग्रेजी और हिंदी व्याकरण के प्रश्न सम्मिलित आए.
इस दौरान प्रशासन की ओर से नकल की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए.नकल रोकने के लिए अलग अलग फ्लाइंग टीमें बनाई गई है जिन्होंने परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा दे सकेंगे और इसके बाद तीसरे चरण में उनका साक्षात्कार होगा.सभी केंन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई.