राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व हिंदी दिवस विशेष: जोधपुर के राजू जांगिड़ ने कीपैड मोबाइल से विकिपीडिया पर लिखी सफलता की कहानी

जोधपुर के एक युवा कारपेंटर की कहानी उन लोगों के मुंह बंद कर देगी जो संसाधनों का रोना रोकर मंजिल नहीं मिलने की बात कहते हैं. इस युवा कारपेंटर ने कीपैड फोन से 1800 सौ पेज हिंदी में टाइप किए हैं. जोधपुर के राजू जांगिड़ की प्रतिभा देखकर विकिपीडिया ने उन्हें उन्हें लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा दी है ताकि वे और अच्छा काम कर सकें. देखिये हिंदी दिवस पर ये खास रिपोर्ट...

विश्व हिंदी दिवस, Jodhpur news
जोधपुर के कारपेंटर ने विकिपीडिया पर रचा इतिहास

By

Published : Jan 10, 2021, 3:54 PM IST

बालेसर (जोधपुर). की-पैड फोन पर एक मैसेज टाइप करने में दो से पांच मिनट का समय लग जाता है. इसी फोन से एक युवा कारपेंटर ने 18 सौ पेज हिंदी में टाइप किए हैं. आश्चर्य तो होगा ही. ये कारनामा कर दिखाया है कि जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के ठाडिया गांव के राजू जांगिड़ ने. इस कारपेंटर ने कीपैड वाले फोन से 18 सौ पेज हिंदी में टाइप किए.

जोधपुर के कारपेंटर ने विकिपीडिया पर रचा इतिहास

राजू जांगिड़ के विकिपीडिया एडिटर बनने की कहानी लोगों को मोटिवेट करने वाली कहानियों में से एक है. जब राजू ने विकिपीडिया पर एडिटिंग करनी शुरू की थी उस समय उनके पास न तो स्मार्टफोन था और न ही लैपटॉप. साथ ही उस समय कारपेंटरी का काम करते थे. विकिपीडिया पर योगदान देने के लिए उन्होंने कीपैड वाले मोबाइल से लेख लिखने शुरू किए और उसी मोबाइल से लगभग 8 हजार एडिटिंग की. उस दौरान जांगिड़ ने आर्थिक स्थिति को देखते हुए 10वीं के बाद ही स्कूल छोड़ दी थी और उसके बाद दूरस्थ शिक्षा से बीए पास की है.

बता दें कि विकिपीडिया दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन ज्ञानकोश है, जहां 300 से ज्यादा भाषाओं में लाखों की संख्या में पेज मिलते हैं. उन्हें करोड़ों लोग पढ़ते हैं. विकिपीडिया पर अभी सबसे ज्यादा पेज अंग्रेजी विकिपीडिया पर है. पूरे विश्व में 341 मिलियन लोग हिंदी भाषी हैं लेकिन हिन्दी विकिपीडिया पर महज 1.4 लाख लेख हैं. इसी को देखते हुए राजु जांगिड़ ने हिंदी को बढ़ावा देने की ठानी और विकीपीडिया पर संपादन का काम शुरू किया.

यह भी पढ़ें.विश्व हिन्दी दिवसः भाषाई गुलामी से मुक्त होने का वक्त, क्योंकि विश्व का सिरमौर है हमारी हिंदी

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजू जांगिड़ ने बताया कि उन्होंने 2015 में कीपैड वाले मोबाइल से विकिपीडिया पर संपादन करना शुरू किया था. हालांकि, उस दौरान ये काम करना मुश्किल था क्योंकि एक तो मोबाइल बटन वाला था और ऊपर से अपने फर्नीचर वाले काम में रोज 12 घंटे देने पड़ते थे. लेकिन बीच-बीच में थोड़ा समय मिलने पर विकिपीडिया पर कुछ न कुछ किया करते थे. राजू ने अब तक हिन्दी विकिपीडिया पर 1800 से ज्यादा नए पेज बनाए हैं और 57 हजार से ज्यादा संपादन किए हैं.

इस मकसद से करते हैं हिंदी विकिपीडिया संपादन

राजू जांगिड़ ने बताया कि हिंदी विकिपीडिया पर योगदान देने का मकसद हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है. उनके अनुसार बाकी अन्य बड़ी भाषाओं की तुलना में हिंदी विकिपीडिया पर उतने लेख नहीं है, जितने होने चाहिए. इस कारण उन्हें जब-जब समय मिलता है, तब-तब वो कार्य करते रहते हैं. क्योंकि हिन्दी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. इस कारण ज्यादा जानकारी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें.SPECIAL : पॉल्ट्री फार्मिंग पर बर्ड फ्लू मार...मुर्गियों में नहीं है संक्रमण, फिर भी चिकन-अंडे की बिक्री प्रभावित

उन्होंने बताया कि उन्होंने बालेसर तहसील के लगभग सभी गांवों के विकिपीडिया पेज बनाए हैं और अभी अगला लक्ष्य बचे हुए गांवों को विकिपीडिया पर लाने का है. जिससे लोगों को गांवों की जानकारी एक ही जगह मिल पाए.

क्रिकेटर बनना था सपना, लेकिन पूरा न हो पाया

राजू बचपन के सपने को लेकर कहते हैं कि मेरा सपना क्रिकेटर बनना था और बचपन से ही वे धोनी की कॉपी किया करते थे और सपना था कि एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलेंगे. लेकिन बड़े होते-होते स्थितियों का पता चला और इस कारण क्रिकेटर बनना सिर्फ एक सपना ही रह गया और 10वीं के बाद स्कूल छोड़कर कारपेंटरी के काम के लिए जाना पड़ा.

700 से ज्यादा लेख लिख चुके जांगिड़

फिर शुरू की विकिप्रोजेक्ट क्रिकेट

क्रिकेट में रूचि होने के कारण जांगिड़ ने हिंदी विकिपीडिया पर विकिप्रोजेक्ट क्रिकेट परियोजना शुरू की और अब तक 700 से ज्यादा लेख बना चुके हैं. उनका कहना है कि हिंदी विकिपीडिया पर क्रिकेट खिलाड़ियों के लेख बहुत कम है. इस कारण उन्होंने इस परियोजना को काफी महत्वपूर्ण माना है और लगातार इसमें अपना योगदान देते आ रहे हैं.

विकिपीडिया से मिला लैपटॉप

2016 में राजू के काम को देखते हुए विकिपीडिया ने उन्हें लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा दी ताकि वे और अच्छा काम कर सकें, इसी की वजह से उन्होंने अब तक हिन्दी विकिपीडिया पर 1800 से ज्यादा नए पेज और 57 हजार से ज्यादा सम्पादन किए हैं. राजू अभी Wiki SWASTHA के एक स्पेशल प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं, जहां उनका काम स्वास्थ्य सम्बन्धी लेखों को सही जानकारी के साथ विस्तार करना है. इस तरह अपने कामों को लेकर राजू जांगिड़ भारत भर में आयोजित हुए विकिपीडिया के कई सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details