जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने खनन माफियाओं के बढ़ते गैंगवार व बजरी माफिया के एसीपी पर हमले के मामले को गंभीरता से लेते हुए स्व प्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया. साथ ही उक्त मामले में राज्य के मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई व न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित की खंडपीठ ने जोधपुर के सालावास मार्ग पर 24 मई को अल सुबह बजरी डम्पर चालक का पीछा करने पर एसीपी जय प्रकाश अटल को धमकाने और बाद में उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की घटना समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर उसे गंभीरता से लिया है.
हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रसंज्ञान लेकर राज्य के मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, प्रमुख सचिव गृह विभाग, प्रमुख सचिव खनन विभाग, पुलिस महानिदेशक राजस्थान सरकार को नोटिस जारी करते हुए 1 जून को जवाब मांगा है. वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह ने नोटिस स्वीकार किया है. कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश जोशी, अधिवक्त संदीप विश्नोई व अधिवक्ता प्रांजुल मेहता को न्यायमित्र नियुक्त करते हुए इस मामले में सहायता करने और इससे जुड़ी सामग्री प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जोधपुर में अल सुबह पुलिस अधिकारी को धमकाना और उन पर हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त करना गंभीर मामला है. यह पहली घटना नहीं है.
आमतौर प्रदेश में खनन माफिया और बजरी माफिया के कारनामे समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे हैं. इनके बीच गैंगवार जैसी घटनाए हो रही हैं. जिसके चलते कई बार जघन्य अपराध व हत्या जैसी घटनाएं हो चुकी है. कई बार तो ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर उन पर भी हमले किए गए हैं. बजरी के डम्पर सड़कों और संकरी गलियों से लापरवाही व तेज गति से चलते हैं, जो कि आम जनता के जीवन के लिए गंभीर खतरा है. यहा तक उन डम्पर पर नम्बर प्लेट या तो पूरी तरह से गायब होते हैं या फिर उसे खराब कर दिया जाता है, ताकि पहचान न हो सके.