राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुखराज गर्ग ने की गहलोत की निंदा, कहा- घोषणा पत्र के वादे नहीं किये पूरे - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में स्थित भोपालगढ़ के विधायक ने कांग्रेस सरकार के असफलता के कारण बताएं. गर्ग ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा और कहा कि सरकार जिन वादों के साथ आई थी, उन वादों को पूरा नहीं किया गया है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
कांग्रेस सरकार से हर व्यक्ति ठगा महसूस कर रहा: पुखराज गर्ग

By

Published : Feb 3, 2020, 8:03 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने के आगमन पर कस्बे में पंचायत समिति के प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार जिन मुद्दों को लेकर प्रदेश में सत्ता में आई उनमें प्रथम स्थान पर बेरोजगारी भत्ता था, सरकार ने सत्ता में आते ही युवाओं को ना तो रोजगार दिया, ना ही बेरोजगारी भत्ता समय पर दे पा रही है.

कांग्रेस सरकार से हर व्यक्ति ठगा महसूस कर रहा: पुखराज गर्ग

इसके बाद दूसरे नंबर पर किसानों के ऋण माफी की घोषणा 2 लाख रुपए तक की की गई थी. प्रदेश के किसी भी किसान के 2 लाख रुपए का ऋण माफ नहीं हुआ. यदि को ऑपरेटिव के किसानों के ऋण माफ करने थे तो घोषणा पत्र में किसानों के साथ छलावा नहीं करना था.

पढ़ें- बजट 2020: करौली में मध्यम वर्ग को लुभा गया बजट 2020, सुनिए क्या कहा...

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में झूठे वादे करके सरकार बनाई. सरकार ने किसानों के साथ मजाक किया है. पिछले दिनों सीएम ने बाड़मेर के प्रवास के दौरान एक किसान की जेब में हाथ डालकर किसान का मजाक उड़ाया कि आपके पास तो पैसे है ही नहीं, आपने कहां से दवाई खरीदी.

सरकार अपने किसी भी वादे पर पूर्ण नहीं उतरी है. विधायक गर्ग ने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है. प्रदेश में जोधपुर और कोटा में बच्चे मरने पर सीएम ने कहा कि बच्चे तो हर साल मरते हैं. सीएम का इससे बूरा कोई बयान नहीं हो सकता. सरकार का जनता के प्रति कोई दायित्व नहीं है. कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.

पढ़ेंः BJP विधायक के विवादित बोल, कहा- भारत माता को मुर्दाबाद कहने वालों को हम कुचल देंगे

वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीज अनबन है. इन दोनों की लड़ाई में पंचायता चुनाव पहली बार प्रदेश में समय पर नहीं हो रहे ,जिसके कारण सरकार असफलता में गिर गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details