जोधपुर.शहर के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के पाल रोड महादेव गायत्री नगर मुख्य रोड पर कई दिनों से मुखिया पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर सड़कों पर पानी का जलभराव हो रहा है. जिसके तहत बुधवार को क्षेत्रवासियों की ओर से जलदाय विभाग के खिलाफ-विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई.
मुख्य पाइप लाइन टूटने से जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन साथ ही क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले एक महीने से पानी की मुख्य पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे पानी घरों में घुस रहा है. वहीं मकान में पानी घुस जाने से दीवारें कमजोर हो रही हैं. ऐसे में सड़कों पर व्यर्थ पानी बहने से सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है.
जिससे चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही क्षेत्रवासियों ने कहा है कि अगर दो दिन में पानी की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में मुख्य सड़क पर रास्ता रोककर विरोध-प्रदर्शन करेंगे और जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
पढ़ें:अजमेर: लॉकडाउन से बंद पड़ा झलकारी बाई पार्क को खोलने की उठने लगी मांग
साथ ही इसी दौरान पार्षदों के चुनाव नजदीक आने के साथ ही सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से 36 नंबर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी देवी लाल जांगिड़, कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल चौधरी मौके पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने जलदाय विभाग को समस्याओं का समाधान कराने के लिए निर्देश दिए और क्षेत्रवासियों को जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान ओमप्रकाश जांगिड़, पिंटू विश्नोई सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे.