राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक को पकड़ने पर पुलिस के खिलाफ थाने पर प्रदर्शन, एसडीएम ने की समझाइश

सीकर के फतेहपुर में शनिवार को पुलिस की ओर से एक व्यक्ति को डिटेन करने पर, संबंधित समुदाय के लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. समुदाय के लोगों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है.

पुलिस थाने पर प्रदर्शन, protest at police station
पुलिस थाने पर प्रदर्शन

By

Published : Dec 22, 2019, 8:21 PM IST

फतेहपुर (सीकर). शनिवार को कस्बे के एक युवक को कोतवाली पुलिस की ओर से डिटेन करने के मामले ने जबरदस्त तूल पकड़ लिया. पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कस्बे के लोग कोतवाली थाने पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद में एसडीएम शीलावती मीणा ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामला शांत करवाया.

युवक को पकड़ने पर पुलिस के खिलाफ थाने पर प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार कस्बे के सोमराज नायक को कोतवाली पुलिस ने समाज विशेष की भावनाओं को भडक़ाने के आरोप में डिटेन किया था. इसकी जानकारी जैसे ही समाज के लोगों लगी, वे बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि पुलिस ने दूसरे समुदाय के लोगों पर कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : 'एकता रैली' को DGP दिलबाग सिंह ने दिखाई हरी झंडी

वहीं कोतवाल उदय सिंह यादव से लोगों की तीखी बहस हो गई. घटना की सूचना पर एसडीएम शीलावती मीणा मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की. एसडीएम ने कहा कि पुलिस और प्रशासन का एक समाज के प्रति कोई झुकाव नहीं है. लोगों की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करती है. बाद में डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानियां मौके पर पहुंचे.

उन्होंने ने कहा कि उपरोक्त युवक को समझाइश करने और पाबंद करवाने के लिए थाने लाया गया था. लोगों के विरोध के बाद एसडीएम शीलावती मीणा ने थाने पर ही युवक की जमानत ली. लोगों का आरोप था कि पुलिस ने हमारी ओर से दी गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं की. युवक को पाबंद कर छोड़ देने के बाद मामला शांत हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details