राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस कांस्टेबल ले रहा था रिश्वत...VIDEO वायरल

इन दिनों सोशल मिडिया पर रिश्वतखोर पुलिस कांस्टेबल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पुलिस का कॉन्स्टेबल पीड़ित से चालान नहीं काटने के एवज में रिश्वत राशि की मांग कर रहा है.

Police constable taking bribe, जोधपुर न्यूज

By

Published : Aug 26, 2019, 2:08 AM IST

जोधपुर. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. घटना शहर के नई सड़क इलाके की है. जहां किसी युवक द्वारा नो पार्किंग में गाड़ी का चालान नहीं कटवाने के एवज में पुलिस कांस्टेबल रिश्वत लेता नजर आ रहा है. इस वीडियो में पुलिस का कांस्टेबल पीड़ित से चालान नहीं कटाने पर रिश्वत राशि की मांग भी कर रहा है.

ऐसा देखा गया है कि आमतौर पर जोधपुर कमिश्नरेट चालान काटने में व्यस्त रहती है और हमेशा से ही लोगों का यह आरोप रहै है कि थाना पुलिस और यातायात पुलिस रिश्वत लेने और चालान काटने के नाम पर परेशान करते है.

पढ़ें: उच्च शिक्षा मंत्री भाटी के ट्वीट पर मचा सियासी बवाल, भाजपा ने मांगा इस्तीफा

वीडियो में दिखाई दे रहा रिश्वतखोर कॉन्स्टेबल चम्पालाल, जो कि नई सड़क चौराहें पर यातायात व्यवस्था के तहत में ड्यूटी कर रहा था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह कॉन्स्टेबल नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को छोड़ने की एवज में पैसे की मांग कर रहा है और मांग करने के बाद रिश्वत भी ले रहा है.

वहीं पैसे लेने के बाद गाड़ी चालक को कांस्टेबल वापस गाड़ी की चाबी देकर मामले को रफा दफा कर देता है. हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन इस विडियों में कितनी हकीकत है यह तो जांच के बाद ही साफ होगा. फिलहाल इस मामले पर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details