जोधपुर. प्रदेश में अब जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में भी चोरी छिपे अफीम की खेती होने लगी है. गुरुवार को ही जिले के ग्रामीण पुलिस स्पेशल टीम और मतोड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओसियां के निकटवर्ती पल्ली गांव के एक खेत में दबिश देकर 108 अफीम के पौधे बरामद की.
बता दें कि पल्ली में कड़वासरा नगर में अवैध अफीम की खेती की सूचना मिली. जिस पर स्पेशल टीम और मतोड़ा पुलिस ने मय जाब्ता के साथ दबिश दी. तो खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती करते पाए गए. वहीं मौके पर हल्का पटवारी चैनाराम को बुलाकर खेत के मालिक आरोपी किसनाराम को गिरफ्तार कर लिया.