राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लोहावट में पुलिस ने हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार, 9 महीने से था फरार - देणोक-फलोदी स्टेट हाईवे

जोधपुर के लोहावट में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. यह सप्लायर पिछले 9 महीने से फरार चल रहा था.

jodhpur news, rajasthan news, जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
हथियार सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 31, 2020, 4:16 PM IST

लोहावट(जोधपुर).जिले में लोहावट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस की ओर से 9 महीने से फरार चल रहे अवैध हथियार सप्लायर सुनील विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोहावट एसएचओ इमरान खान ने बताया कि 4 मार्च को पुलिस की ओर से देणोक-फलोदी स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध हथियार और जिंदा कारतूसों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

हथियार सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में चारों ने हथियार सप्लायर्स भींयासर निवासी सुनील विश्नोई से हथियार लाना बताया था. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. वहीं, पुलिस को आरोपी सुनील के गुजरात से अपने घर आए होने की सूचना पर उसके घर पर दबिश दी गई. इसके बाद पुलिस को देख आरोपी घर से भागने लगा. जिसपर पुलिस टीम की ओर से उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार किया गया.

जोधपुर: ट्रेन से सामान चुराने वाली गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध

कोरोना के बाद ट्रेनों का संचालन लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही, ट्रेनों में चोरी की वारदातें भी बढ़ने लगी है. सोलापुर से बीकानेर जाने वाली ट्रेन में बुधवार सुबह एक व्यक्ति का सामान चोरी हो गया. व्यक्ति ने जोधपुर के जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

हालांकि, यात्री बीकानेर चला गया. इस घटनाक्रम के बाद जोधपुर जीआरपी थाना तुरंत हरकत में आया. पुलिस ने पाली और जोधपुर के बीच के स्टेशनों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 3 लोगों को दस्तयाब किया गया है. इसमें एक बाल अपचारी भी है, जिसे निरुद्ध कर सरंक्षण में लिया गया है. जबकि, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details