राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः वेलनेस सेन्टर के कार्मिक बने जरूरतमंदो के मसीहा, बांटे राहत सामग्री के पैकेट

कोरोना वारियर्स हो या जरुरतमंदो को राहत पहुंचाने वाले भाभाशाह. इस वक्त देश में फैले कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए हर कोई जुटा हुआ है. संयम और धैर्य की इस परीक्षा में बिलाड़ा उपखंड के बाला गांव वेलनेस सेन्टर पर ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं ने 25 जरुरतमंद परिवारों को राहत सामग्री के पैकेट पहुंचा, एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय मिसाल पेश की.

जरुरतमंद को राहत सामग्री के पैकेट, Packets of relief to needy
वेलनेस सेन्टर के कार्मिक बने जरुरतमंदो के मसीहा

By

Published : Apr 19, 2020, 6:44 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:35 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर).देश में कोरोना की दस्तक के बाद सरकार और जरुरतमंदों के सहयोग के लिए कोरोना वारियर्स दिन-रात काम कर कोरोना से जंग लड़ रहे है. इसी बीच क्षेत्र के बाला पीईईओ क्षेत्र के समस्त स्टाफ द्वारा गांव के 25 जरुरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाया है.

वेलनेस सेन्टर के कार्मिक बने जरुरतमंदो के मसीहा

पीईईओ बाला ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि देश के इस संकट में हर देशवासी अपना सर्वोच्च योगदान देकर संकट की इस घड़ी से देश को बचाने में जुटे हुऐ है. इस संकट की घड़ी में हर कोई जितना हो रहा है, सहयोग कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार को बाला पीईईओ क्षेत्र के शिक्षकगणों ने नविनतम पहल करते हुए गांव के 25 जरुरतमंद परिवार को राहत सामग्री पहुंचाने का बिड़ा उठाया.

पढ़ेंःवेबिनार में बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, कहा- ऑनलाइन शिक्षा ही उच्च शिक्षा की निरन्तरता का एकमात्र विकल्प है

प्रत्येक परिवार को 10 किलो आटा और अन्य खाद्य सामग्री का किट उपलब्ध करवा, इस पुण्य के कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया. समाजसेवा के इस कार्य के लिए पीईईओं ओमप्रकाश चौहान समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त कर सराहना की.

पढ़ेंःकोरोना वॉरियर पूजा...जिनका बनाया मास्क हर रोज 600 लोगों तक पहुंचता है...अबतक निःशुल्क 15 हजार बांट चुकीं

इस मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश, कमल किशोर वैष्णव, सम्पतसिंह विश्नोई, निम्बाराम, बीएलओ जगराम विश्नोई, श्यामलाल, पुखराज नैण, नेमाराम, हुकमचंद मीणा, पुखराज, मालाराम विश्नोई, जस्साराम, राजेंद्र सिंह, जगदीश सीरवी, सुन्दरलाल, सहित सम्पूर्ण पीईईओ क्षेत्र बाला का स्टाफगण मौजुद थे.

Last Updated : May 24, 2020, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details