जोधपुर. शहर में पेट्रोल, घरेलू गैस के बढ़ते दाम और महंगाई के विरोध में सोमवार को उपभोक्ता कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही ज्ञापन भी दिया गया. उपभोक्ता कांग्रेस की ओर से सोमवार को जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में विफल रही है.
जिसके कारण महंगाई की मार आमजन को उठानी पड़ रही है. हाल ही में सरकार ने नववर्ष पर पेट्रोल पर 4 पैसे और गैस के दामों में 19 रुपए गैर सब्सिडी बढ़ा दी. जिससे पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी की परेशानी और बढ़ गई है. महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर सरकार ने आमजन के साथ कुठाराघात किया है.