राजस्थान

rajasthan

By

Published : Sep 21, 2019, 11:11 PM IST

ETV Bharat / state

जोधपुरः 50 फीसदी उज्जवला गैस कनेक्शन धारक ही करवा रहे हैं रेग्यूलर रिफिल

जोधपुर जिले में केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्शन में से 50 फीसदी लोग ही नियमित रिफिल करवा रह हैं. जिले में कुल 153951 उज्जवला कनेक्शन दिए गए हैं. इनमें से134217 ऐसे कनेक्शन हैं जिन्होंने कनेक्शन मिलने के बाद एक बार ही रिफिल करवाया है.

Only 50 percent people are getting regular refills,Only 50 percent people are getting regular refills,jodhpur news,रेग्यूलर रिफिल, जोधपुर न्यूज

जोधपुर. जिले में केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्शन में से 50 फीसदी लोग ही नियमित रिफिल करवा रह हैं. जबकि 20 हजार 314 कनेक्शन धारकों ने 3 बार और 84 हजार 684 कनेक्शन धारकों ने चार बार सिलेंडर रिफिल करवाया है.

50 फीसदी लोग ही नियमित रिफिल करवा रह हैं

पढ़ेंःजोधपुरः महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन...लोगों को बांटे गए पट्टे

बता दे कि 50 फीसदी गैस कनेक्शन ऐसे हैं जो हर तीन माह से सिलेंडर भरवा रहे हैं. इनमें भी बड़ी संख्या शहरी क्षेत्र की है. ग्रामीण क्षेत्र में गैस रिफिल कम होने के पीछे गैस एजेंसी संचालक का कहना है कि सबसे बड़ी परेशानी मोबाइल से बुकिंग करवाने में आती है. शहरी क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी के संचालक ओमप्रकाश जैन का कहना है कि शहर के बाहरी इलाकों में भी हम फोन कर पूछते है कि सिलेंडर खाली हुआ है क्या? कई जगहों पर ग्रामीण दूसरी एजेंसी से सिलेंडर ले लेते हैं. हालांकि अब योजना में नए आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं. बता दे कि शहर के मसुरिया क्षेत्र में बड़ी संख्या में उज्जवला कनेक्शन वितरित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details