भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ क्षेत्र के खेड़ापा पुलिस थाना के विशेष टीम के कमांडो अशोक की मौत के बाद उनके परिवार की मदद करने के लिए खेड़ापा पुलिस थाना अधिकारी केसाराम ने पहल की. जिसके तहत उन्होंने अपने स्टाफ के सदस्यों से एक लाख 11 हजार की राशि एकत्रित की है. बता दें की तस्करों का पीछा करते समय कमांडो अशोक विश्नोई की बोरुंदा थाना अधिकारी के वेपन से गोली लगने के कारण मौत हो गई थी. ऐसे में खेड़ापा पुलिस थाने का स्टाफ अशोक विश्नोई के परिजनों की मदद करने के लिए आगे आया.
इस पर खेड़ापा थाना अधिकारी केसाराम ने बताया कि खेड़ापा थाने के सभी स्टाफ की ओर से कमांडो अशोक विश्नोई के परिजनों की मदद के लिए एक लाख ग्यारह हजार की आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित की गई है. जिसमे स्टाफ के सभी 41 लोगों ने अपनी अपनी योग्यता अनुसार सहयोग किया है.