भोपालगढ़ (जोधपुर).कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के तहत ग्रामीणों को अपने घरों में रहने की अपील की गई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक सोमवार को कस्बे के पंचायत समिति परिसर आयोजित की गई. इस बैठक में विधायक पुखराज गर्ग मौजूद रहें. उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल की अध्यक्षता में ये बैठक संपन्न हुई.
विकास अधिकारी प्रदीप धनदे ने बताया कि बैठक में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने सभी विभाग के अधिकारियों को कोरोना वायरस के तहत अपने मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए पाबंद किया. इस दौरान कोई भी कर्मचारी लापरवाही करते पाए जाने पर उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक 24 घंटे सक्रिय रहने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना करने की बात कही गई. पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दल बनाकर व्यवस्था करने को लेकर भी आदेश दिए गए.
ये पढ़ेंःजोधपुर एम्स में अब तक 595 CORONA संदिग्धों की हुई जांच