राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लोहावट में लाखों की शराब चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार - जोधपुर लोहावट की खबर

लोहावट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शराब ठेके पर चोरी की वारदात करने वाले आरोपी का पर्दाफाश किया है. पिछले दिनों जाटावास स्थित शराब ठेके पर हुई थी चोरी की वारदात, जिसमें करीब 50 कार्टून से अधिक शराब की चोरी हुई थी. उसके बाद पुलिस ने दिनेश दीनाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ में आरोपी ने शराब ठेके पर चोरी की वारदात को कबूल किया.

rajasthan news  राजस्थान समाचार  lohawat latest news update  लाखों की शराब की चोरी  Alcohol theft of millions  जोधपुर लोहावट की खबर  News of Jodhpur Lohawat
लाखों की शराब चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2021, 2:37 PM IST

लोहावट (जोधपुर).लोहावट थाना पुलिस ने जाटावास स्थित शराब ठेके से करीब साढ़े चार लाख रुपए की अंग्रेजी और देशी शराब चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए नकबजनी के मुख्य आरोपी दिनेश दीनाराम जाट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

एसपी अनिल कयाल ने बताया कि पिछले दिनों लोहावट जाटावास स्थित शराब ठेके से लाखों रुपए के शराब चोरी की घटना के बाद लोहावट थानाधिकारी इमरान खान को चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें:अडानी-अंबानी के दबाव में कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही मोदी सरकारः मेधा पाटकर

जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की है. चोरों की तलाश के लिए बेंगलूर, चेन्नई सहित कई जगहों पर पुलिस की टीमों को भेजा गया है. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी जाटावास निवासी दिनेश दीनाराम जाट को गिरफ्तार किया.

वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया है. फिलहाल, इस मामले में लोहावट थाना पुलिस अब आरोपियों के साथी की तलाश में जूटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details