भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे में विश्नोई टाईगर फोर्स के सदस्यों ने बेजुबान जीव-जंतुओं की प्यास बुझाने के लिए अपनी ओर से गांव में टीमें गठित कर कार्य शुरू कर दिया है. बढ़ती गर्मी और लॉकडाउन में पानी के अभाव में बेजुबान जीवों की प्यास बुझाने में विश्नोई टाईगर फोर्स के सदस्य वन्यजीव बाहुल्य क्षत्रों में खेलियों और जल कुण्डों की साफ सफाई कर उनमें पानी भर रहें है. साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे भी लटकाए जा रहे हैं.
वन्यजीव के लिए पानी की व्यवस्था ये पढ़ेंःजोधपुर: आबादी इलाके में नीलगाय घुसने से हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास धोरू ने बताया कि सरकारी बजट के अभाव के चलते बढ़ती गर्मी में भोजन और प्यास के संकट से हजारों वन्य जीव, पशु, पक्षी आदि के समूह जूझ रहे हैं. इन बेजुबान जीवों की प्यास बुझाने के लिए विश्नोई टाइगर्स वन्य और पर्यावरण संस्था आगे आई है. विश्नोई टाईगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद ने पूरे जिले के हर क्षेत्र में पर्यावरण, जीव प्रेमियों और स्थानीय भामाशाह के सहयोग से स्वयं सेवक टीम बनाकर वन्य जीव बाहुल्य प्राकृत आवास और जल बिन्दुओं पर पेयजल की व्यवस्था कर रहें है. संस्था की ओर से 151 खेलियों की व्यवस्था करने बीड़ा उठाया गया है.
ये पढ़ेंःजोधपुर: लॉकडाउन के दौरान गैस एजेंसी ने सरकारी आदेशों की उड़ाई धज्जियां
इसी कड़ी में गुरुवार को विश्नोई टाईगर फोर्स जिला उपाध्यक्ष भजन हिंगोली के नेतृत्व में रामदिन सारण, चेतन बेनिवाल आदि ने स्थानीय स्वयं सेवकों के सहयोग से हिंगोलीे, सुरपुरा, कुम्भारा, सुखलाव नगर, सेखनियावास, लालसागर आदि वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्रों में वन्य जीवों की प्यास बुझाने के लिए उपाए किए है. विभिन्न क्षेत्रों में बनी पानी की खेलियों और जल कुण्डों की साफ सफाई कर उनमें टेंकरों से पानी की व्यवस्था की गई. कई स्थानों पर पुराने बर्तनों, डिब्बों और मटकों को हाथ से पक्षियों के परिंड बना कर भी लगाए.