राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने झंवर सामुदायिक अस्पताल का किया निरीक्षण - लूणी की खबर

लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने मंगलवार को झंवर सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अस्पताल में कोरोना वायरस के रूप में कार्य करने वाले डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों का सम्मानित भी किया.

जोधपुर में कोरोना,  झंवर सामुदायिक अस्पताल,  लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई,  jodhpur news,  etvbharat news, rajasthan news,  coronavirus rajasthan,  लूणी में अस्पताल निरीक्षण,  लूणी की खबर
अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Jun 9, 2020, 6:44 PM IST

लूणी (जोधपुर).कोरोना महामारी अनलॉक-1 के दौरान लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने मंगलवार को झंवर अस्पताल में प्रसूता का सफल ऑपरेशन होने के बाद अस्पताल का जायजा लिया गया. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

झंवर सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण

गौरतलब है कि झंवर सामुदायिक केंद्र में ऑपरेशन थिएटर बनकर नया तैयार हुआ है, उसी ऑपरेशन थिएटर में कुछ दिन पहले दो सिजेरियन केस सफलतापूर्वक करवाए गए थे, जिसके बाद मंगलवार को प्रसूता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया था. वहीं विधायक महेंद्र विश्नोई ने इस दौरान डॉ. महेंद्र प्रकाश सोनी और समस्त स्टाफ का आभार जताया.

पढ़ेंःजोधपुर : अस्पताल के बाथरूम में नशा करते समय युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर के अंदर सिजेरियन के सफल होने पर ग्रामीणों को सुविधाओं के लिए अब शहर की तरफ नहीं भटकना पड़ेगा. साथ ही उन्हें अस्पताल में ही मूलभूत सुविधाएं मिलती रहेगी. वहीं लूणी विधायक ने साफा और माला पहनाकर कोरोना वायरस के रूप में कार्य करने वाले डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों को सम्मानित किया गया.

इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया कि झंवर लूणी का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. इसके बावजुद भी यहां 108 एंबुलेंस की पूर्ण व्यवस्था और ब्लड बैंक की व्यवस्था नहीं है. जिसके बाद विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया. वहीं इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील बिष्ट, लूणी बीसीएओ मोहन दान देथा, झंवर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेंद्र प्रकाश सोनी, डॉक्टर जगदीश बेनीवाल सहित चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details