जोधपुर. पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस केस का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिस को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिसको देखते हुए जोधपुर शिक्षा विभाग ने भी राजस्थान सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों की पालना के तहत काम करना शुरू कर दिया है.
राजस्थान सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किया है. उसी के साथ आठवीं-नवमी और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने के भी निर्देश जारी किए हैं. जोधपुर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों की पालना के तहत शिक्षा विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें.CM गहलोत की आम जनता से अपील, 'कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है, सावधान रहें'