राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में अपने दो बेटों को जहर देकर मारने वाले पिता को उम्र कैद

जोधपुर के बनार थाने क्षेत्र में पिता द्वारा अपने दो बेटों को जहर देकर मारने के जुर्म में जिला एवं सेशन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

By

Published : Apr 24, 2019, 7:09 PM IST

एडवोकेट, विनय श्रीवास्तव

जोधपुर. जिला एवं सेशन कोर्ट जोधपुर महानगर ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अपने ही दो बेटों को जहर देकर मौत के घाट उतारने वाले पिता को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

वकील का बयान

जानकारी के मुताबिक आरोपी राजू प्रजापत ने जोधपुर के बनार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसके दो नाबालिग बेटे योगेश और कुलदीप की टांके में गिरने से मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद जब पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया तो मेडिकल रिपोर्ट आने से पता चला कि मासूम को जहर देकर मारा गया है.

रिपोर्ट आने के बाद से पुलिस को आरोपी पर शक होने लगा. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में प्रजापत ने दोनों मासूमों को कोल्ड ड्रिंक में चूहा मारने की दवा पिलाने और दोनों के बेहोश होने पर पानी के टांके में डालने की बात स्वीकार कर ली.

इस पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने मामले में लंबी सुनवाई, बहस, गवाहों के बयान और दस्तावेज का अवलोकन किया. वहीं बुधवार को जिला एवं सेशन कोर्ट जोधपुर महानगर ने राजू प्रजापत के अपराध को गंभीर मानते हुए मासूमों को मौत के घाट उतारने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details