जोधपुर.कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है. साथ ही राजस्थान सरकार ने इस दौरान बासनी थाना क्षेत्र की बिक्री पर रोक लगाई है. लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग पान मसाला और तंबाकू की काला बाजारी कर रहे हैं. और उन्हें मन चाहे भावों में बेच रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर की बांसनी थाना पुलिस को कामयाबी हाथ लगी. जहां पुलिस ने बासनी थाना क्षेत्र के सालावास रोड पर एक गाड़ी से 4 कार्टून पान मसाला और तंबाकू को जब्त किया है.
जोधपुर: लॉकडाउन में रोक के बावजूद बिकने जा रहा 7 लाख का पान मसाला और तंबाकू जब्त - Police action
जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र पुलिस ने करवाई करते हुए अवैध पान मसाला, तम्बाकू तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 7 लाख का पान मसाला और तंबाकू बरामद किया है.
ये पढ़ें-जोधपुर: एक दुकानदार के हाथ-पैर बांधकर पीटने का वीडियो VIRAL
इस पर पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए पान मसाला तंबाकू की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है. बासनी पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक गाड़ी में पान मसाला और तंबाकू बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. जिस पर सालावास रोड पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई और नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रुकवा कर गाड़ी में से लगभग 7 लाख रुपये कीमत के 4 कार्टून पान मसाले ओर तम्बाकू को जब्त किया है. पुलिस ने गाड़ी से पान मसाले ओर तंबाकू के कार्टून जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.