राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ : संस्था प्रधान का सराहनीय कदम, अब तक 60 से अधिक पौधे लगाए

भोपालगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुवाणा के प्रधानाध्यापक ने सराहनीय कदम उठाते हुए 60 से अधिक पौधे लगाए. विद्यालय के संस्था प्रधान ने बताया कि कोरोना वायरस के बाद जैसे ही विद्यालय दोबारा खुलेंगे तो विद्यार्थियों को हरा-भरा स्कूल प्रांगण देखने को मिलेगा.

पौधरोपण कार्यक्रम, Plantation program
प्रधानाध्यापक ने स्कूल में लगाए 60 से अधिक पौधे

By

Published : Jul 12, 2020, 2:58 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).ईटीवी भारत के आह्वान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुवाणा के प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह जाखड़ ने अब तक पर्यावरण संरक्षण को लेकर 60 से अधिक पेड़ पौधे लगाकर विद्यालय को हरा-भरा बना दिया है. ईटीवी भारत के आह्वान पर संस्था प्रधान ने स्कूल को हरा भरा उठाने का बीड़ा उठाया, अब तक 60 से अधिक पौधे लगाए. कोरोना वायरस की महामारी के चलते सभी शैक्षणिक संस्थाएं फिलहाल बंद हैं.

इस बीच भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के बासनी हरिसिंह ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सुवाना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान प्रेम सिंह जाखड़ ने ईटीवी भारत के आह्वान पर लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए पूरे विद्यालय परिसर में अब तक 60 प्रकार के विभिन्न पेड़-पौधे लगाए. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन को दे रहे हैं. जाखड़ ने बताया कि कोरोना वायरस के बाद जैसे ही विद्यालय दोबारा खुलेंगे तो विद्यार्थियों को हरा-भरा स्कूल प्रांगण देखने को मिलेगा. जाखड़ अपने खुद के खर्च पर पौधे लगा रहे हैं.

पढ़ेंःचूरूः तेज बारिश से स्कूल की दीवार ढही, परिसर तालाब में तब्दील

इस दौरान ईटीवी भारत को संस्था प्रधान जाखड़ ने बताया कि अभी पौधों के लिए पानी की कमी को देखते हुए बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति का उपयोग किया जा रहा है. इतना ही नहीं पौधा लगाने के लिए यह गड्ढे भी खुद ही खोदते हैं. पिछले 11 दिन में विद्यालय को गुलजार बनाने के प्रयास लगातार जारी है. अब तक तीन चरणों में पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा चुका है.

इस दौरान विभिन्न चरणों में पीपल, शीशम, अनार ,खारी बादाम ,नीम,गुलाब,खेजड़ी सहित फलदार फूलदार 60 से अधिक पेड़ पौधे लगाए जा चुके हैं. पौधरोपण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक के प्रेम सिंह जाखड़ के साथ शिक्षक रामस्वरूप दाधीच, शिक्षिका संगीता, किरण, ललिता, अनिल भादू और श्यामसुंदर सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details