भोपालगढ़ (जोधपुर).पीपाड़ शहर उपखण्ड मुख्यालय से सटे गांव बाड़ा कला में रविवार तीसरे पहर टिड्डी दल के आने से किसानों की चिंता बढ़ गई. साथ ही टिड्डी दल से क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नुकसान न हो. इसके लिए प्रशासन से हर संभव राहत और बचाव की मांग भी ग्रामीणों ने की है.
पीपाड़ क्षेत्र के कई गांवों में टिड्डियों के पहुंचने की सूचना एक ग्रामीण ने बताया कि बाड़ा गांव में टिड्डी दल, जो पश्चिम की ओर से आती हुई दिखाई दी थी. हालांकि टिड्डी दल के जमीन पर अभी तक पड़ाव न डालने से ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है. किसानों ने बताया कि अगर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल ने अपना पड़ाव डाल दिया तो खेतो में खड़ी हुई फसल जीरा, इसबगोल, गेंहू, तारामीरा सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: अधिकांश शहरों में 2 डिग्री तक बढ़ा तापमान, लेकिन सर्दी का सितम बरकरार
ऐसे में कई ग्रामीणों ने टिड्डी दल की इस समस्या से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों और पीपाड़ शहर प्रशासन को भी सूचित कर दिया है. उधर बेनण, चोढ़ा, बुचकला, बांकलिया, रियां, रामड़ावास और जवासिंया सहित कई अन्य गावों के लोग भी टिड्डी दल के आने की बात बताई. ग्रामीणों ने उप जिला प्रशासन से समय रहते बचाव और अन्य राहत कार्यों पर ध्यान देकर राहत प्रदान करने की मांग भी उठाई है.
यह भी पढ़ेंः जयपुरः 6 नवगठित नगर निगमों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित, 24 फरवरी तक जुड़वा सकेंगे नाम
ऐसे में अब पूरे मारवाड़ में टिड्डी दल के हमले से किसानों को झेलने पड़ रहे हैं. किसानों की लगातार फसलें टिड्डी खेतों में पूरी तरह से चौपट कर रही हैं. किसानों के सभी अरमानों पर पानी फिरता हुआ दिखाई देने लगा है.