जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन और राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में वकीलों और न्यायाधिशों ने जस्टिस मगराज कल्ला को श्रद्धांजलि दी.
जस्टिस मगराज कल्ला को राजस्थान हाईकोर्ट में दी गई श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि जस्टिस कल्ला ने 1970 के दशक में जोधपुर हाई कोर्ट से ही वकालत शुरू की थी. वह गरीबों और पिछड़ों को न्याय दिलाने में कभी भी पीछे नहीं रहे. जब वे न्यायाधीश बने तो उनके फैसलों ने भी न्यायिक जगत को नई राह दिखाई.
उन्होंने न्यायाधिशों के खिलाफ इन हाउस इंक्वायरी को वैज्ञानिक करार दिया था. न्यायाधीश के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त करने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में वकालत करने लगे. साथ ही वह बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रहे.
सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते समय उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधिशों के लिए भी मुकदमा लड़ा और उन्हें पेंशन के साथ अन्य लाभ दिलवाए.