जोधपुर. सामान्य ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में भौतिक सुविधाओं की कमी रहती है. खासतौर से शौचालय, क्लासरूम की स्थिति बहुत ही बुरी रहती है. लेकिन जोधपुर के रोटरी क्लब ने जिले के स्कूलों को एक नया रूप देने की कवायद शुरू कर दी है. जिसके तहत जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र में बुध नगर व अकथली की सरकारी स्कूलों को पूरी तरह से रिनोवेट किया गया है.
रोटरी क्लब के जोधपुर पद्मिनी शाखा की महिलाओं ने इन स्कूलों को नया रूप देने की मुहिम शुरू कर दी है. इसमें ग्रामीणों ने भी सहयोग किया है.
बुध नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जहां सुविधाओं का अभाव है. उसे अब पूरी तरह से एक निजी स्कूल की तरह बना दिया गया है. रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी ने स्कूल की छात्राओं को ड्रेस स्कूल बैग, शूज, फर्नीचर तक गिफ्ट किया है. इसके अलावा पूरे स्कूल में जरूरी संशाधन भी उपलब्ध करवाए गए हैं और स्टाफ रूम भी बनवाया गया है.