भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में कई सरकारी कर्मचारियों ने फर्जी तरीके से खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जुड़वाकर गरीबों का निवाला छीनकर खा गये. उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लोगों की जांच की जा रही है. जांच में 9 ग्राम पंचायतों में 77 सरकारी कर्मचारियों ने योजना के तहत अनुचित लाभ उठाते हुए 41160 किलोग्राम खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर ली.
जहां एक ओर सरकार गरीबों को फायदा पहुंचाने के लिये सरकार अलग-अलग योजना जारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर सिस्टम की खामियों का फायदा उठाकर यह सरकारी कर्मचारी गरीब बनकर गरीब का निवाला खाने में लगे हुए हैं.
सभी 77 सरकारी कार्मिकों भारतीय खाद्य निगम की इकोनॉमिक लागत और विभागीय खर्चों के आधार पर वसूली नोटिस जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत 15 दिनों के अंदर उन्हे 27 रुपये प्रति किलो के हिसाब से राशि लौटानी है.