राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत बोले बोतल गायब हो गई है...बेनीवाल को कांग्रेस के साथ आना चाहिए था - Hanuman Beniwal

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को पाली संसदीय क्षेत्र पहुंचे. जहां पहुंकर उन्होंने जनता से कांग्रेस के प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के  लिए समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भोपालगढ़ सीट से हमारा प्रत्याशी चुनाव हार गया था. वहां से बोतल चुनाव जीत गई थी, लेकिन अब बोतल गायब हो गई है. क्योंकि बोतल ने बीजेपी से समझौता कर लिया है.

गहलोत ने बेनीवाल पर साधा निशाना

By

Published : Apr 16, 2019, 3:02 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को पाली संसद क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के समर्थन में जोधपुर पहुंचे. जिले की बावड़ी कस्बे में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी बात हुई थी बेनीवाल जी से युवा नेता है, किसान कौम से आते हैं. लेकिन वे नागौर को लेकर अड़े रहे मैंने उनसे कहा था कि भाईचारा रखो हनुमान बेनीवाल. ज्योति मिर्धा और आप में भाईचारा होना चाहिए ना की दुश्मनी.

गहलोत ने बेनीवाल पर साधा निशाना

अशोक गहलोत ने कहा कि बेनीवाल खुद किसान हैं, और किसान कौम से आते हैं. ऐसे में उन्हें कांग्रेस के साथ आना चाहिए था. जिससे किसानों का कल्याण होता. लेकिन वे अमित शाह के चक्कर में आ गए और भाजपा से समझौता कर लिया. गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी दो आदमी ही देश को चला रहे हैं, बाकी सब गौण हो गए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन में मतदान करें, जिससे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाए और देश के हर वर्ग के हित की रक्षा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details