फलोदी (जोधपुर).जिले के फलोदी के लोर्डियां गांव के ग्रामीणों ने ओसियां के रायमलवाड़ा की तर्ज पर गौ संरक्षण की भावना के साथ सेवण घास की बुवाई का काम शुरू किया. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की गौचर भूमि पर 15 ट्रैक्टर लगाकर एकता का परिचय देते हुए सेवण घास की बुवाई की.
जानकारी के अनुसार फलोदी उपखंड क्षेत्र में हजारों बीघा गौचर जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा है. ऐसे में गौवंश शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मारे-मारे फिरते हैं. पिछले दिनों ओसियां के रायमलवाड़ा ग्रामीणों की ओर से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लगाकर सेवण घास बुवाई का कार्य किया था. इससे प्रभावित होकर लोर्डियां ग्रामीणों ने भी तकरीबन 40 बीघा गौचर भूमि पर 15 ट्रैक्टर लगाकर सेवण घास की बुआई की.