राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः गोवंशों को मिलेगा चारा, लोर्डिया गांव के किसान कर रहे सेवण घास की बुआई - rajasthan news

जोधपुर में फलोदी के गांव में ग्रामीणों ने सेवण घास की बुवाई का काम शुरू किया है. इस दौरान लोर्डियां गांव के ग्रामीणों ने 40 बीघा गौचर भूमि पर 15 ट्रैक्टर लगाकर सेवण घास की बुवाई की. जिससे इधर-उधर घूमने वाले गौवशों को चारे की समस्या से निजात मिल सकेगी.

जोधपुर न्यूज, rajasthan news
किसान कर रहे सेवण घास की बुआई

By

Published : Jul 24, 2020, 12:58 PM IST

फलोदी (जोधपुर).जिले के फलोदी के लोर्डियां गांव के ग्रामीणों ने ओसियां के रायमलवाड़ा की तर्ज पर गौ संरक्षण की भावना के साथ सेवण घास की बुवाई का काम शुरू किया. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की गौचर भूमि पर 15 ट्रैक्टर लगाकर एकता का परिचय देते हुए सेवण घास की बुवाई की.

किसान कर रहे सेवण घास की बुआई

जानकारी के अनुसार फलोदी उपखंड क्षेत्र में हजारों बीघा गौचर जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा है. ऐसे में गौवंश शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मारे-मारे फिरते हैं. पिछले दिनों ओसियां के रायमलवाड़ा ग्रामीणों की ओर से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लगाकर सेवण घास बुवाई का कार्य किया था. इससे प्रभावित होकर लोर्डियां ग्रामीणों ने भी तकरीबन 40 बीघा गौचर भूमि पर 15 ट्रैक्टर लगाकर सेवण घास की बुआई की.

पढ़ें-जोधपुर: कोरोना केस मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप, खेतनगर को किया गया सील

इस कार्य में बुजुर्ग ग्रामीणों की मदद करने के लिए गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस सराहनीय कार्य में अपना सहयोग दिया. फलोदी उपखंड क्षेत्र में लोगों की खासकर भू-माफियाओं की गिद्ध दृष्टि तालाबों की आगोर भूमियों और गौचर भूमियों पर पड़ने से सारी जमीन तारबंदी में कैद हो गई है. जिसके कारण गौवंश चारागाह भूमि के अभाव में मारे-मारे फिर रहे हैं. लोर्डियां ग्रामीणों की इस पहल से गौवंशों को चारे की समस्या से निजात मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details