भोपालगढ.पूरे देश में फैली महामारी कोरोना वायरस ने लोगों की दिनचर्या के साथ साथ बच्चों का शैक्षिक कैलेंडर तक बदल कर रख दिया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लगभग 64 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब परीक्षाओं के बीच में इतना लंबा अंतराल आया हो. वहीं कोरोना के कहर की वजह से अभी यह भी पता नहीं लग पा कि आगे परीक्षाएं अब कब शुरू होगी. इसी बीच भोपालगढ उपखंड सहित प्रदेश के लाखों विद्यार्थी अपने घरों में रहकर कोरोना से जंग लड़ने के साथ परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को और मजबूत करने में जुटे हैं.
भोपालगढ़ के विद्यार्थियों पर एक नजर
10वीं बोर्ड में कुल विद्यार्थी 367
बालक: 198
बालिका: 169