जोधपुर.मेहरानगढ़ फोर्ट स्थित मां चामुंडा माता का मंदिर पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है. नवरात्रि के मौके पर जोधपुर सहित आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु मां चामुंडा माता मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी वैश्विक महामारी को देखते हुए नवरात्रि के मौके पर मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश निषेध रहेगा.
इसको लेकर सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन में जोधपुर के पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जहां नवरात्रि आयोजन को लेकर जुड़े सभी लोगों के साथ बैठक की गई. राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी मेले, धार्मिक आयोजनों पर रोक होने के चलते इस बार भी नवरात्रि पर दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पाबंदी रखी है.