राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

जोधपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर और जोधपुर जिला की ओर से पर्यावरण रन फॉर वन का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा.

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

By

Published : Jul 7, 2019, 9:47 AM IST

जोधपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के निर्देशन में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर और जोधपुर जिला की ओर से पर्यावरण रन फॉर वन का आयोजन किया गया. जिसको आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा. वहीं रन में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

बता दें कि यह मैराथन गांधी स्टेचू से लेकर गांधी शांति प्रतिष्ठान तक चली. इस मैराथन में लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट मुख्य पीठ के न्यायाधीश भी मौजूद रहे. उन्होंने ही दौड़ को हरीझंडी दिखाई. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमाण पत्र के साथ उन्हें एक-एक पौधा भी दिया गया.

जस्टिस पी एस भाटी ने बताया कि जोधपुर के नागरिकों का उत्साह इस बात का परिचयक है कि उनको पर्यावरण की चिंता है.मैराथन में शहर के शिक्षण संस्थान, आमजन, सीमा सुरक्षा बल, सेना सहित अन्य संगठनों ने भाग लिया. बता दें कि विधिक सेवा समिति के सचिव देवेंद्र कुमार खत्री ने सभी का आभार भी जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details