जोधपुर.25 सितंबर को राजस्थान की राजनीति में आया भूचाल (Rajasthan Political Crisis) थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के विधायकों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे गए इस्तीफों को लेकर भाजपा अब आक्रामक हो गई है. भाजपा विधानसभा अध्यक्ष से मांग कर रही है कि वह इस्तीफा स्वीकार करें क्योंकि जो लोग विधायक पद का इस्तीफा देकर मंत्री बने हुए हैं और तबादले कर रहे हैं, यह गलत है.
राठौड़ का समर्थन- इस बीच कांग्रेस की तेजतर्रार नेता और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के बयान का समर्थन (Divya Maderna supports Rajendra Rathore) किया है. राठौड़ ने कहा था कि विधायकों को इस्तीफा देने की गलती के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. जो आलाकमान से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा. दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा कि उपनेता प्रतिपक्ष ने मेरी बात को दोहराया है, जिन्होंने आलाकमान को ललकारा वह आज बैकफुट पर है.
पढ़ें- AICC के कारण बताओ नोटिस का शांति धारीवाल ने दिया जवाब, दिव्या बोली- तोबा! तोबा!