राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023 : जोधपुर में खुलेगा मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, गोल्फ कोर्स और मेजर शैतानसिंह म्यूजियम की भी घोषणा - Rajasthan Hindi news

जोधपुर के लिए प्रदेश के बजट में कई घोषणाएं की गई (Announcement for Jodhpur in Rajasthan Budget) हैं. इसमें शिक्षा, विकास कार्यों सहित ईआरसीपी को विशेष जगह दी गई है.

CM Ashok Gehlot Announcement for Jodhpur
जोधपुर के लिए बजट में घोषणा

By

Published : Feb 10, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 6:36 PM IST

जानिए क्या आया जोधपुर की झोली में...

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्य बजट में इस बार भी जोधपुर के लिए छोटी घोषणाओं के अतिरिक्त कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इसमें खास तौर से जोधपुर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेडिकल यूनिवर्सिटी का तोहफा दिया है. राज्य विधानसभा में शुक्रवार को अगले वित्तीय वर्ष के बजट में जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की है. यह घोषणा पूरे पश्चिमी राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए काफी कारगर होगी.

माना जा रहा है कि इस यूनिवर्सिटी से जोधपुर के अलावा बीकानेर व उदयपुर के मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध होंगे. जोधपुर में वेद विद्यालय भी खुलेगा. इसके अलावा एक अतिरिक्त प्रो​देशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय व एक उप पंजीयन कार्यालय भी खुलेगा. जोधपुर के लिए की गई घोषणाएं :

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत ने की गैस, बिजली, पानी और स्वास्थ्य से जुड़ी ये बड़ी घोषणाएं

1. मुख्यमंत्री ने बदलती जीवन शैली और पोस्ट कोविड से पीड़ितों को डिप्रेशन से बचाने के लिए प्रदेश के तीन शहरों में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर खोलने की घोषणा की है. इसमें जोधपुर भी शामिल है. संभवतः यह एमडीएम अस्पताल में स्थापित होगा.

2.आयुर्वेद विश्वविद्यालय में यूनानी मेडिकल कॉलेज खुलेगा. इससे यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा मिलेगा.

3.साइंस पार्क में न्यूक्लियर, आईटी व माइनिंग गैलरी की दस करोड़ रुपए की लागत से स्था​पना होगी. दस करोड़ की लागत से जोधपुर प्लेनेटोरियम (तारामंडल) बनेगा.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023 : प्रदेश के बजट में योजनाओं की बरसात, सभी वर्ग को साधने का प्रयास

4.जोधपुर के शहरी विकास एवं स्मार्ट सिटी कार्यों के लिए 3डी सिटी परियोजना लागू होगी.

5.दिव्यांगों के उच्च शिक्षा अध्ययन को बेहतर करने के लिए जोधपुर में महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय खुलेगा.

6.जोधपुर में 125 करोड़ की लागत से गोल्फ कोर्स बनेगा. टूरिस्ट कन्वेशन सेंटर बनेगा.

7.करीब 75 करोड़ की लागत से मेजर शैतानसिंह म्यूजियम बनेगा. किसानों के कृषि आधिरित उत्पादों के लिए आर्गेनिक पार्क स्थापित होगा.

8.पश्चिमी राजस्थान के लिए माही नदी को लूणी नदी से जोड़कर ईस्टर्न राजस्थन कैनाल परियोजना के लिए डीपीआर बनेगी.

पढें. Rajasthan Budget 2023: किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा

हर विश्वविद्यालय जोधपुर में :मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की घोषणा अगर अमली जामा पहन लेती है तो राजस्थान में जोधपुर एक ऐसा शहर होगा जहां शिक्षा से जुड़े लगभग सभी विषयों से जुड़े विश्वविद्यालय होंगे. प्रस्तावित मेडिकल यूनिवर्सिटी के अलावा यहां अभी जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी व आयुर्वेद विश्वविद्यालय पहले से संचालित हैं. जबकि स्वायत्त शिक्षण संस्थान जो विश्वविद्यालय के बराबर होते हैं, उनमें आईआईटी, एम्स, निफ्ट व एफडीडीआई पहले से ही चल रहे हैं. फिनटेक संस्थान हाल ही में अस्थाई परिसर में शुरू हुआ है.

डिस्कॉम कर्मियों ने मनाई खुशी :बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सरकारी कर्मचारियों के अलावा सरकारी कंपनियों व निगमों के कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा का कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया है. जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों ने पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की.

बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया :सीएम के बजट पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है. सामान्य जन ने इसे काफी अच्छा बजट बताया है. उनका कहना है कि छोटे बच्चे की इंग्लिश मीडियम की पढाई अब आरटीई में 12वीं तक की घोषणा की गई है. जरूरतमंदों रो राहत पैकेज दिया गया है. बुजुर्गों की पेंशन बढी है. महिलाओं के लिए कई प्रावधान किए गए हैं.

Last Updated : Feb 10, 2023, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details