राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के बिलाड़ा कस्बे में कोरोना संक्रमण का मामला आया सामने

जोधपुर जिले के बिलाड़ा कस्बे में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि वकील हत्याकांड में शामिल एक आरोपी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस आरोपी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है.

बिलाड़ा कस्बा न्यूज , Bilada Town News,  Jodhpur news
आरोपी कोरोना संक्रमित

By

Published : May 31, 2020, 12:05 AM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा कस्बे में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासन और लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि 27 मई को बिलाड़ा कस्बे से लापता हुए गोल्ड मैन वरिष्ठ वकील के हत्याकांड में शामिल एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं, युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मृतक वकील के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए समाजिक दूरी बनाने और मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दे रहा है.

कस्बे में कोरोना के दस्तक की जानकारी मिलते ही बिलाड़ा प्रशासन हरकत में आ कर लोगों को चिन्हित कर मेडिकल जांच के काम में जुटा हुआ है. नगरपालिका प्रशासन की ओर से सैनेटाइज किया जा रहा है. गौरतलब है कि कस्बे की निकटवर्ती सोजत पुलिस की ओर से गुरुवार को वकील नारायण सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए कस्बे से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी...

वहीं, वकील नारायण सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी शुक्रवार को सोजत न्यायालय में पेश करने के दौरान कराई मेडिकल जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं, चार दिन पहले पाली जिले के चावड़िया गांव के पास मिले वकील के शव को बाहर निकालने पोस्टमार्टम से लेकर बिलाड़ा में अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की बिलाड़ा प्रशासन सुची बना ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है. बिलाड़ा प्रशासन के आला अधिकारी संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हत्याकांड के कोरोना संक्रमित आरोपी की पिछली और वर्तमान ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल कर सूची भी तैयार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details