जोधपुर. जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद युवक पर लगभग 1 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया गया.
पुलिस ने बताया कि 25 साल की एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी और बताया कि लगभग 1 साल पहले उसकी जान पहचान सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से हुई थी. उसके पश्चात कुछ दिनों में ही वे लोग आपस में मिलने लगे. उस दौरान युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसाकर अपने साथ फोटो खींचे और उसका देह शोषण किया. इतना ही नहीं युवक पीड़ित महिला के आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका देह शोषण करता रहा.