राजस्थान

rajasthan

BJP Parivartan Yatra : भाजपा की परिवर्तन यात्रा में 20 सितंबर को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा होंगे शामिल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 4:00 PM IST

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा सोमवार को जोधपुर जिले में एंट्री करेगी. 20 सितंबर को इस यात्रा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा शामिल होंगे.

Parivartan Yatra of BJP
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा

जोधपुर.रामदेवरा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा सोमवार को जोधपुर जिले में प्रवेश करेगी. यह यात्रा शाम 5 बजे ओसियां पहुंचेगी. ग्रामीण अध्यक्ष जगराम विश्नोई के अनुसार नागौर खरनाल होते हुए यात्रा ओसियां पहुंचेगी. ओसियां में ही रात्रि विश्राम होगा. रात को सभा भी होगी.

अगले दिन ओसियां विधानसभा के साथ साथ लोहावट, फलौदी, कोलू, पाबूजी व बालेसर जाएगी. यात्रा का समापन 21 सितंबर को जोधपुर के गांधी मैदान में बड़ी सभा के साथ होगा. इससे पहले 20 सितंबर को लूणी में भी बड़ी सभा होगी जिसमें असम के मुख्मयंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा भी शामिल होंगे. 21 की सभा में राष्ट्रीय स्तर के कौनसे नेता शामिल होंगे, इस संबंध में जानकारी सामने नहीं आई है.

पढ़ें:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचारी सरकार की विदाई तय

4 दिन में 10 विधानसभा कवर करेगी यात्रा: 18 सितंबर को ​ओसियां में प्रवेश के बाद परिवर्तन यात्रा 19 को लोहावट व फलौदी विधानसभा को कवर करेगी. 20 को शेरगढ, लूणी व बिलाडा विधानसभा कवर करेगी. 20 को बिलाडा में ही रात्रि विश्राम होगा. 21 सितंबर को बिलाडा के ​पीपाड व भोपालगढ विधानसभा कवर करते हुए जोधपुर पहुंचेगी. यहां पर सरदारपुरा, शहर व सूरसागर तीनों विधानसभाओं की संयुक्त सभा के साथ समापन होगा.

परिवर्तन संकल्प यात्रा आज जोधपुर जिले में प्रवेश करेगी

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस में गुटबाजी नहीं होती, तो सचिन पायलट होते मुख्यमंत्री: पूनिया

तैयारियां जोरों पर: परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर चल रही है. देहात व शहर भाजपा के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग कमेटियां बनाई है. जोधपुर में समापन से पहले युवा मोर्चा बाइक रैली भी निकालेगा. रामदेवरा से शुरू हुई इस यात्रा का संयोजक राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को बनाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत खुद कई विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा में शामिल रहे और सभाएं की हैं. नागौर जिले में शेखावत के साथ सतीश पूनिया सहित अन्य नेता शामिल हुए.

Last Updated : Sep 18, 2023, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details