राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भंवरी की हड्डियों की जांच करने वाली FBI की डीएनए एक्सपर्ट को कोर्ट में पेश होने के लिए सम्मन जारी

नहर में मिली अधजली हड्डियों की डीएनए जांच कर भंवरी देवी की हड्डियों की पुष्टि करने वाली अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की डीएनए एक्सपर्ट अम्बर बी कार को अब जोधपुर की अनुसूचित जाति जनजाति विशेष कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा. इसके लिए एक माह का समय सीबीआई को दिया गया है.

By

Published : Jun 3, 2019, 7:23 PM IST

भंवरी देवी (फाइल फोटो)

जोधपुर. राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी हत्याकांड व अपहरण मामले की सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई को 1 माह के अंदर विदेशी गवाह अंबर भी कार को पेश करने के लिए आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने इसके लिए गवाह को समन भी जारी कर दिया है. अब यह सीबीआई की जिम्मेवारी है कि वह अमेरिकी एजेंसी एफबीआई की डीएनए एक्सपर्ट अंबर भी कार को गवाही के लिए जोधपुर हाजिर करें.

उल्लेखनीय है कि अब तक सीबीआई कोर्ट से यह दरख्वास्त करती रही थी कि विदेशी गवाह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही करवा ली जाए, लेकिन sc-st कोर्ट ने इस दरख्वास्त को खारिज कर दिया था. इसके बाद सीबीआई इसे लेकर हाईकोर्ट में गई, लेकिन हाईकोर्ट में भी सीबीआई की याचिका खारिज हो गई.

इसके बाद यह मामला पुन: sc-st कोर्ट में आ गया है. गत सुनवाई में कोर्ट ने 3 जून तक सीबीआई से इस मामले में जवाब मांगा था. आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीधा आदेश दिया कि एक माह में गवाह को पेश किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details