लोहावट (जोधपुर). वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की फैल रही दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर आ रही परेशानी को देखते हुए लोहावट कस्बे के भामाशाहों व ग्रामीणों की बैठक लोहावट सीएचसी पर आयोजित हुई. बैठक में भामाशाहों ने लोहावट सीएचसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के लिए अपनी-अपनी तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर देने की घोषणा की.
पढ़ें:कोरोना ने कम किया एयरपोर्ट पर यात्री भार, आज 9 फ्लाइट रही रद्द
इस दौरान बैठक में कुल 60 ऑक्सीजन सिलेंडर की घोषणा हुई. वहीं लोहावट सीएचसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होने के बाद आपातकालीन परिस्थियों व कोरोना संक्रमितों के गंभीर मरीजों को लोहावट सीएचसी पर सुविधाए मुहैया हो सकेगी. लोहावट सीएचसी प्रभारी डॉ. कमल किशोर विशनोई ने कहा कि अस्पताल में भामाशाहों के सहयोग से ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होने के बाद क्षेत्र के मरीजो को काफी राहत मिलेगी.
उन्होंने आमजन से कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्थिति सामान्य होने तक संभव हो सके तो सामाजिक कार्यक्रमों को स्थगित करने की अपील की. बैठक में सरपंच सत्यनारायण विशनोई, भामाशाह हरिशंकर राठी, धन्नाराम प्रजापत, राधेश्याम सोनी, गोपाल, छिपा, मांगीलाल दर्जी, ललित जैन, बीरबल राव सहित कई भामाशाह व ग्रामीण उपस्थित रहे.