जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल पास किया, लेकिन किसी भी राज्य सरकार से बात नहीं की. एनआरसी के परिणाम सभी ने असम में देख लिए हैं. जिसके कारण 19 लाख लोग एनआरसी से बाहर हो गए. जिनमें 10 लाख हिन्दू हैं. गहलोत ने कहा कि ये लोग हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं.
भारत हिंदू राष्ट्र बना तो देश के टुकड़े हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म के आधार पर अगर देश में बात होने लगी तो, कई राज्य देश से अलग होना चाहेंगे. गहलोत ने कहा कि धर्म के आधार पर पाकिस्तान बना लेकिन बाद में उसके दो टुकड़े हो गए. रूस के भी टुकड़े हो गए.
एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने जमकर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि आज गृहमंत्री जोधपुर आ रहे हैं, उन्हें यहां आने की नौबत ही क्यों आई. अगर वो आम राय रखकर काम करते तो उन्हें इस तरह घूम-घूम कर सफाई नहीं देनी पड़ती.