भोपालगढ़ (जोधपुर).महिला एवं बाल विकास समेत चिकित्सा विभाग के दर्जनों कार्यों का बोझ संभाल रही आशा कार्यकर्ताओं को सरकार न्यूनतम मजदूरी लायक भी मानदेय नहीं दे रही है. हाल ही में विभाग ने कोरोना संक्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे का कार्य में लगया था. बताया जा रहा है कि आशा कार्यर्ताओं का मानदेय भी इतना कम है कि उनसे स्मार्ट फोन भी खरीदा नहीं जाता है. वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बाल संरक्षण आयोग राजस्थान के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को ज्ञापन भेजा है.
यह भी पढ़ें-COVID-19 : प्रदेश में 143 नए पॉजिटिव केस, 4 की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 26 हजार 580 पहुंचा
आशा कार्यकर्ता सेठु गोदारा, सलमा शेखनगर, प्रेम, सीमा कंवर, भगवती मेहरा, सीमा, गोमी कुड़िया, शारदा, बेबी, कंचन कंवर, कमला और सन्तोष ने बताया कि सरकार मानदेय के नाम पर उन्हें महज 2700 रुपए दे रही है, जो इस महंगाई में नाकाफी है. काम का बोझ इतना है कि कोई दूसरा काम भी नहीं कर पाते, जिससे घर खर्च में भी परेशानी होती है.