राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः जनता कर्फ्यू को लेकर 22 मार्च को भोपालगढ़ की सभी दुकाने रहेंगी बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तहत भोपालगढ़ के सभी दुकाने पूर्णतया बंद रखने का व्यापार संघ की ओर से फैसला लिया गया है.

corona virus updates, jodhpur news, कोरोना वायरस खबर, rajasthan news, भोपालगढ़ में कोरोना वायरस, जोधपुर में जनता कर्फ्यू
सभी दुकाने रहेगी बंद

By

Published : Mar 21, 2020, 10:11 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनता कर्फ्यू 22 मार्च को पूरे देश और प्रदेश में होने के कारण भोपालगढ़ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी कस्बे के सभी प्रतिष्ठानों को स्वेच्छा से बंद रखने का आह्वान किया गया.

भोपालगढ़ की सभी दुकाने रहेगी बंद

ऐसे में व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद मुणोत की ओर से सभी दुकानदारों से बातचीत करते हुए देश हित में कोरोना वायरस से एकजुट होकर कोरोना को हराने के लिए अपने प्रतिष्ठान 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तहत बंद होने का भरोसा दिलाया गया है.

पढ़ेंःसाउथ अफ्रीका से लौटे युवक को किया आइसोलेट, संपर्क में आए 24 लोगों की कराई जांंच

भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, कांग्रेसी नेता शिवकरण सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद मुणोत, राजस्थान युवा शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र आरसी जाखड़, शिक्षक नेता भागीरथ भंनगा, दुकानदार महेंद्र प्रताप देवड़ा ने कस्बे के सभी प्रतिष्ठानों पर घूम-घूमकर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है.

इस दौरान सभी दुकानदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को देश हित में लिए गए फैसले को देखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तहत पूर्णतया अपने घरों से बाहर नहीं निकलने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details