भोपालगढ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ ब्लॉक में लगातार कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब तक भोपालगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में 31 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इस दौरान गांव में समुचित प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर उप जिला कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था करने के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से इन अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण की जांच सैंपल लिए गए थे.
भयमुक्त हुए कर्मचारी...
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय के 48 अधिकारियों और कर्मचारियों के कोविड-19 को लेकर जांच सैंपल लिए गए थे. जिसमें ना केवल उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेन्द्र मूड, भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ की रिपोर्ट नेगेटिव आई, बल्कि अन्य कर्मचारी भी कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं पाए गए हैं. जिससे अब कर्मचारी भय मुक्त हो गए हैं और विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्य में जुट गए हैं.